Bollywood News: उदयपुर का ऐतिहासिक सिटी पैलेस शुक्रवार की शाम को चमक‑दमक और ग्लैमर से भर गया। इसमें अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी के साथ तीन दिवसीय शाही उत्सव की भव्य शुरुआत हुई। इस शानदार कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सितारे और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने समारोह में शामिल होकर शोभा में बढ़ाई। शादी में खास अतिथि के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस हाई‑प्रोफाइल आयोजन को और भव्य बना दिया।
रणवीर सिंह और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मस्ती
Bollywood News: शादी में सबसे चर्चा का विषय एक वायरल वीडियो रहा, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड स्टेज पर झूमते नजर आए। वीडियो में रणवीर सिंह ‘झुमका’ के गाने पर थिरकते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ डांस फ्लोर पर दिखे। ट्रंप जूनियर भी इस मजेदार पल का आनंद लेते दिखे।
सोशल मीडिया पर मची रणवीर की एनर्जी की धूम
Bollywood News: रणवीर सिंह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए। कुछ ने उनकी एनर्जी की तारीफ की, तो कुछ मजाकिया कमेंट्स कर हंसी उड़ाई। यूजर्स के कुछ कमेंट्स इस प्रकार है कि एक यूजर लिखता है “रणवीर सिंह 325% टैरिफ लगवा कर मानेंगे।” वही एक यूजर का कहना है “मत कर लाला, मत कर।” जबकि एक यूजर लिखता नजर आता है कि “वीजा कैंसिल…” और यूजर ने लिखा “जलती आग से खेल रहा है।” वीडियो के कमेंट बॉक्स में इसे ही तमाम मजेदार कमेंट्स भरे पड़े है और फैंस अभिनेता रणवीर सिंह से मजे ले रहे है।
शाही शादी में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी
Bollywood News: नेत्रा मंटेना की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। जिसमें शाहिद कपूर, वरुण धवन, दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नांटिस, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, करण जौहर, माधुरी दीक्षित समेत कई अन्य कलाकारों ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर ने भी परफॉर्म कर खूब चर्चा बटोरी है।
रामा राजू मंटेना कौन हैं?
रामा राजू मंटेना अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन हैं, जिनका मूल भारत के आंध्र प्रदेश से है। वे फ्लोरिडा में रहते हैं और Integra Connect नामक हेल्थकेयर टेक कंपनी के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं। इसके अलावा उनकी कंपनी Ingenus Pharmaceuticals कैंसर और दिमागी परेशानियों की दवाई बनाती है, और रिसर्च‑डेवलपमेंट सुविधाएं अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में स्थित हैं।
ये भी पढे़…बीजेपी के पूर्व सांसद ने कर दिया बड़ा एलान 2029 में ज़रूर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव







