BOMB IN FLIGHT: नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की उड़ान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद विमान को सुरक्षित उतारकर यात्रियों और क्रू सदस्यों की गहन जांच की जा रही है।
लैंडिंग से पहले कॉल सेंटर पर मिली धमकी
उड़ान संख्या SG 752 ने दोपहर 2:55 बजे दरभंगा से उड़ान भरी और शाम 4:46 बजे दिल्ली के टर्मिनल-3 पर सुरक्षित उतारी गई। सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग से कुछ ही मिनट पहले दिल्ली एयरपोर्ट के कॉल सेंटर पर एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें विमान में बम लगाए जाने की बात कही गई। तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और विमान को तय शेड्यूल के टर्मिनल से हटाकर टर्मिनल-3 पर उतारा गया।
BOMB IN FLIGHT: करीब डेढ़ घंटे तक विमान में बैठे रहे यात्री
विमान के एक यात्री ने बताया कि लैंडिंग के बाद करीब 1.5 घंटे तक सभी यात्रियों को विमान के अंदर ही रोके रखा गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकालकर जांच शुरू की। यात्रियों के सामान की भी सुरक्षा मानकों के तहत छानबीन जारी है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान को अलग बे पर पार्क कर बम निरोधक दस्ता, CISF, और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच प्रक्रिया में लगी हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

BOMB IN FLIGHT: कौन था कॉल के पीछे? जांच जारी
BOMB IN FLIGHT: गौरतलब है कि 12 नवंबर को भी दिल्ली समेत देश के पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया था, हालांकि जांच में वह फर्जी निकला। उसी दिन मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर “बम” लिखा मिला था, लेकिन वहां भी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।सूत्रों के अनुसार, कॉल करने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह शरारत थी या कोई बड़ी साजिश।
यह भी पढ़ें…DRUG SMUGGLER: पंजाब: BSF ने 24 घंटे में 4 तस्कर पकड़े, 2.5 किलो हेरोइन, हथियार और ड्रोन बरामद







