BrahMos Missile: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया। इसके साथ रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने यूनिट में बूस्टर और वारहेड बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सुकोई लड़ाकू विमान (SU-30) के जरिए से ब्रह्मोस के वर्चुअल हमले पर एक नजर डाली। साथ ही बूस्टर डॉकिंग प्रोसेज का भी मुआयना किया।
क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ?
BrahMos Missile: इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी उपलब्धियों से मेड इन इंडिया ग्लोबल ब्रांड बन गया। अब हम फिलीपींस को ब्रह्मोस निर्यात करेंगे। यानी अब भारत टेकर नहीं, गिवर की भूमिका में आ गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उन्होंने कहा कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म नहीं हुआ है। जीत हमारी आदत बन चुकी है। अब इस आदत को हमें न सिर्फ बनाए रखना है, बल्कि इसे और मजबूत करना है। दुश्मनों को पता चल गया है कि उसकी एक-एक इंच जमीन हमारे ब्रह्मोस की जद में है। ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वो सिर्फ ट्रेलर था। उस ट्रेलर में भी पाकिस्तान यह एहसास हो गया कि अगर भारत उसे जन्म दे सकता है तो आगे मुझे बोलने की जरूरत नहीं है।
अब भारत ब्रह्मोस जैसी मिसाइल के माध्यम से न केवल अपनी सुरक्षा को बल्कि अपने मित्र देशों की सुरक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है।
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ आज ब्रह्मोस एयरोस्पेस लखनऊ इकाई में उत्पादित ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रथम बैच के फ्लैग-ऑफ… pic.twitter.com/H0pBwsRKzq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2025
Technology का शहर बना लखनऊ
BrahMos Missile: इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ अब सिर्फ़ ‘तहज़ीब’ नहीं, ‘Technology’ का शहर बन गया है। अब यह इंडस्ट्रीज का शहर बन गया है। Defence manufacturing के मामले में भी, लखनऊ अब एक अहम केंद्र बन चुका है। यहाँ से निकलने वाला हर कदम, भारत की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता हुआ कदम है।
भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है ब्रह्मोस मिसाइल
BrahMos Missile: वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के स्वदेशी कार्यक्रम के तहत इस ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई के कार्यक्रम को किया जा रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। इसके तहत भारत अपनी रक्षा तो करेगा ही साथ ही अपने मित्र देशों का भी साथ देगा। पीएम मोदी ने इसके लिए लखनऊ को चुना इसके लिए उनका अभिनन्दन है। आगे सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री के सानिध्य में ब्रह्मोस मिसाइल का जो यह केंद्र लखनऊ में विकसित हुआ है यह देश के साथ-साथ लखनऊ को समृद्ध करेगा। ब्रह्मोस मिसाइल का यह कार्यक्रम भारत की आत्म निभर्रता को दर्शाता है। इसके तहत 15000 से अधिक नौजवानों को नौकरी भी मिली है।







