ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Breaking News: 89 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र का निधन

Breaking News: 89 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र का निधन

89 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र निधन

Breaking News: न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज सोमवार दोपहर 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र का पूरा परिवार घर पर पहुंच चुका है। इस बीच घर के बाहर से दिवंगत अभिनेता के पोते करण देओल की फोटो सामने आई है। जिसमें वह काफी उदास दिख रहे हैं। वहीं देओल परिवार के श्मशान घाट पहुंचने के बाद ही बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पहुंच गए है।

वहीं देओल परिवार के श्मशान घाट पहुंचने के बाद ही बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पहुंच गए है।

लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र

आपको बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत थी और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में नियमित जांच और उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज के बाद उनकी हालत में हल्का सुधार हुआ और उन्हें घर ले जाया गया, ताकि परिवार के बीच उनका इलाज किया जा सके। धर्मेंद्र के घर पर उनकी देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य लगातार कमजोर होता गया। धर्मेंद्र को सांस लेने में कठिनाई के अलावा कई अन्य उम्र संबंधी समस्याएं भी थीं। अस्पताल और घर में लगातार उपचार और निगरानी के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी रही। उनके परिवार के सदस्य लगातार उनकी देखभाल में जुटे रहे। धर्मेंद्र के घर पर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके। उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग भी उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट लेते रहे। सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसी कई हस्तियों ने अस्पताल और घर पर जाकर धर्मेंद्र से हालचाल लिया था।

Breaking News: फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर 

वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र का करियर हिंदी सिनेमा में लगभग छह दशकों का रहा है। उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शोला और शबनम’, ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘पूजा के फूल’, ‘हकीकत’, ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’, ‘खामोशी’, ‘प्यार ही प्यार’, ‘तुम हसीन मैं जवां’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’ और ‘शोले’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते। साल 2012 में उन्हें भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए। उन्होंने कई बार आलोचकों और दर्शकों की प्रशंसा भी हासिल की। उनके योगदान के कारण उन्हें बॉलीवुड के सबसे महान और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में गिना जाता है।

ये भी पढ़े… UP News: शर्मनाक… बदायूं में 4 मुस्लिम लड़कों ने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में मिलाया ‘पेशाब’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल