BREAKING NEWS: जकार्ता। इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान लगातार जारी है।
गहरे मलबे में दबे थे घर
भूस्खलन गुरुवार को सिलाकैप शहर के सिबेयुनयिंग गांव में हुआ, जहां एक दर्जन घर मलबे में दफन हो गए। बचाव दलों के अनुसार लोग 3 से 8 मीटर (10-25 फीट) गहराई में दबे हुए थे, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया।
BREAKING NEWS: राष्ट्रपति का संदेश और निर्देश
बीएनपीबी (राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी) के अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से संवेदना संदेश मिला और निर्देश दिए गए कि वे आपातकालीन प्रतिक्रिया अवधि समाप्त होने तक क्षेत्र में व्यापक राहत-बचाव कार्य जारी रखें।

512 बचावकर्मी और K-9 डॉग्स तैनात
सिलाकैप जिला प्रशासन के साथ बैठक में बताया गया कि: बसारनास, राष्ट्रीय सशस्त्र बल (TNI), तथा स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलाकर 512 संयुक्त कर्मी राहत कार्य में लगे हैं। एजेंसी ने भारी मशीनों की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है और K-9 खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है ताकि लापता लोगों को तेजी से खोजा जा सके।
BREAKING NEWS: पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा
इंडोनेशिया के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रभावित लोगों की बुनियादी जरूरतें, जैसे खाने-पीने की व्यवस्था, सार्वजनिक रसोई और स्वास्थ्य चौकियों के माध्यम से पूरी की जा रही हैं। इसी वर्ष जनवरी में पेकलोंगन में आए एक बड़े भूस्खलन में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र की संवेदनशीलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…BIHAR CM: बिहार का मुख्यमंत्री कौन? क्या इस बार राजा की गद्दी हथियाएगी भाजपा?







