BrijBhushan Sharan Singh: भारतीय जनता पार्टी के चर्चित नेता और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ साफ शब्दों में बोल दिया है कि वह 2027 में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन 2029 के लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। और उन्हें रोक पाने की “दुनिया में कोई ताकत नहीं” है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ बयान
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक शायरी गुनगुनाते भी दिख रहे है।“अगर किसी सोते हुए को गफलत से जगा देना बगावत है… तो हम भी एक बागी हैं…” इस पंक्ति के बाद ही वह कहते हैं कि 2027 में चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन 2029 में जरूर मैदान में उतरेंगे।
2024 में बेटे को मिला टिकट
BrijBhushan Sharan Singh: गोंडा जिले की कैसरगंज सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ब्रिजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया। जो अब कैसरगंज से भाजपा के सांसद हैं। इसके बाद से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे।
सपा में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम
समाजवादी पार्टी में शामिल होने से जुड़े सवालों पर उन्होंने दो-टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है। मेरा एक बेटा भाजपा से विधायक है जबकि दूसरा बेटा भाजपा से ही सांसद है। उनका भतीजा ब्लॉक प्रमुख वही उनकी पत्नी भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि “सच बोल देने पर लोग अटकल लगाते हैं कि मैं सपाई हो गया,जबकि सच बोलना अपराध नहीं है। मैं भाजपा में ही हूं।”
हमारी सोच और टीम भाजपा की
BrijBhushan Sharan Singh: उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम और विचारधारा भाजपा की है और किसी अन्य दल में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि 2029 में वह भाजपा से चुनाव लड़ेंगे या किसी अन्य पार्टी से इसका उन्होंने खुलकर जवाब नहीं दिया, लेकिन चुनाव लड़ने का भरोसा बार‑बार दोहराया है।
ये भी पढे़…खेतों में हल, हाथ में झाड़ू राज्यपाल के गाँव दौरे ने सबको चौंका दिया







