BSP Mayawati Rally: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में एक विशाल रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान मायावती ने दावा किया कि आज की रैली में लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और बसपा समर्थकों ने जनसमर्थन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
सपा पर कसा तंज
BSP Mayawati Rally: भरे मंच से जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तंज सका। साथ ही कांशीराम स्मारक स्थल को लेकर यूपी की भाजपा सरकार की तारीफ भी की। मायावती ने कहा कि कांशीराम स्मारक स्थल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं। भारी संख्या में टिकटों की बिक्री होती है और पैसा जमा होता है। इस पैसों को पूर्व की सपा सरकार की तरह भाजपा सरकार ने दबा कर नहीं रखा। जब बसपा ने यूपी सरकार से आग्रह किया तो यूपी सरकार ने वो पैसा कांशीराम स्मारक स्थल पर खर्च किया और इसकी मरम्मत करवाई। दूसरी तरफ सपा सरकार ने इस पैसों को दबा कर रखा और एक पैसा भी खर्च नहीं किया।

आगे बसपा चीफ ने कहा कि सपा कहती है कि वह कांशीराम जी का सम्मान करती है। लेकिन जब ये लोग सरकार में रहते हैं, तब कांशीराम की जयंती और उनकी पुण्यतिथि उनको याद नहीं आती। जब सपा वाले सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो उनको कांशीराम जी याद आते हैं। मैं सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछती हूं कि अगर कांशीराम के प्रति आपका इतना सम्मान था तो उन्होंने कांशीराम के नाम पर रखे हुए जिले का नाम क्यों बदला? सपा सरकार ने कांशीराम जी के नाम पर रखी योजनाएं बंद कर दी। स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदल दिए। सपा को घेरते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जब सपा वाले सत्ता में रहते हैं तो इनको पीडीए याद नहीं आता है। जब ये सत्ता से बाहर हो जाते हैं, तब इनको पीडीए और इनके संत याद आते हैं। ऐसे दोगले लोगों से बचना होगा।
ये भी पढ़े… UP News: IAS सुरेंद्र सिंह को क्यों बनाया गया सीएम योगी का सचिव? जानें क्या रही बड़ी वजह