Bulandshahar News: शादी पार्टी में आजकल हर्ष फायरिंग करना मानो जैसे एक चलन बन गया हो। लोग पार्टी में हवा बाजी के चक्कर में इतना बौखला जाते हैं कि कभी-कभी हर्ष फायरिंग करना उनपर ही भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आया है, जहां चोला इलाके में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी की मौत हो गई है।
अब जानें पूरा मामला…
दरअसल, चोला थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हो गया। द्वार पूजा के समय अचानक चली गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी (36) की मौत हो गई। घटना 27 नवंबर की देर रात खानपुर गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के अजयनगर निवासी विनोद भाटी के बेटे शिवम भाटी की बारात खानपुर गांव पहुंची थी। रस्मों के दौरान दुल्हन पक्ष से आए सुग्रीव सोलंकी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर करने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रिगर कई बार दबाने पर भी गोली नहीं चली, लेकिन अचानक फायर हो गया। गोली सामने कुर्सी पर बैठे धर्मेंद्र भाटी की बाजू को चीरते हुए सीने में जा लगी।

Bulandshahar News: कौन थे धर्मेंद्र भाटी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और बाराती धर्मेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम नोएडा में कराया जा रहा है। धर्मेंद्र भाटी दूल्हे शिवम के मोहल्ले के रहने वाले थे। जो स्थानीय भाजपा विधायक के करीब बताए जाते हैं। वहीं, गोली चलाने वाला सुग्रीव सोलंकी दुल्हन का चचेरा भाई बताया जा रहा है। हादसे के बाद शादी की रस्में जल्दबाजी में पूरी कर लड़की को रात में ही विदा कर दिया गया। फिलहाल, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़े… Noida News: मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर बोले CM योगी- ‘हेल्थ सर्विसेज में यूपी NO. 1’







