ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » CBI अधिकारी बन डकैती, बुलंदशहर में पुलिस ने दबोचे 5 बदमाश, तरीका जान उड़ जाएंगे होश

CBI अधिकारी बन डकैती, बुलंदशहर में पुलिस ने दबोचे 5 बदमाश, तरीका जान उड़ जाएंगे होश

Bulandshahr News

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए जिले में सीबीआई अधिकारी बन डकैती करने वाले पांच बदमाशों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस को लगभग 50 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। इन पांच आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

पहले जानें मामला…

यह घटना अनूपशहर थाना क्षेत्र के नगर इलाके में व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर हुई थी। चार बदमाश सीबीआई टीम बनकर घर में घुस गए। उन्होंने परिवार को बताया कि उनके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद, परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और डकैती को अंजाम दिया। बदमाश घर से सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे।

Bulandshahr News: घटना की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं और 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। गहन जांच के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज डकैती का खुलासा करते हुए इंद्रपाल ताऊ उर्फ गुड्डू, राकेश, छोटू यशपाल, सचिन और संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 280 ग्राम सोने के आभूषण और 13 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बदमाश सीबीआई टीम बनकर इस डकैती को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में शातिर अपराधी इंद्रपाल उर्फ ताऊ गुड्डू भी शामिल है।

पूछताछ में क्या पता चल?

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि 11 सितंबर 2014 को बुलंदशहर के एलएम जूलर शोरूम में डकैती कर करीब 4 करोड़ रुपये का माल लूटा था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ताऊ ने बताया कि डकैती के बाद वह उड़ीसा, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में छिपकर रहा। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी है।

Report By: वरुण शर्मा

ये भी पढ़े…  ममता बनर्जी पर गरजे संबित पात्रा बोले- ‘पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटने से TMC परेशान’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल