Bulldozer Action: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत करीब 830 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में एकसाथ की गई, जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण के अनुसार, यह मुहिम नियोजित विकास और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
सेक्टर-143 में बुलडोजर कार्रवाई
गुरुवार को वर्क सर्किल-8 की टीम ने ग्राम भंगेल बेगमपुर स्थित खसरा संख्या-58 में अतिक्रमण हटाया। यहां लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि लंबे समय से अवैध कब्जे में थी, जिसे बुलडोजर की मदद से खाली कराया गया। इसके साथ ही सेक्टर-143 के अंतर्गत ग्राम सुथियाना के डूब क्षेत्र में करीब 75,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यह क्षेत्र जलभराव और पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।

Bulldozer Action: डूब क्षेत्रों में विशेष सख्ती
नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम सौरखा जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए लगभग 6000 वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, प्रवर्तन विभाग और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सरकारी भूमि पर कब्जा न करें, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…Yogi Baba: यूपी में आयुष्मान अस्पतालों को 30 दिन में भुगतान के निर्देश







