Canada news: कनाडा के एडमॉन्टन शहर से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां अस्पताल में लंबे समय तक इलाज न मिलने के कारण 44 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति प्रशांत श्रीकुमार की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सीने में तेज दर्द की शिकायत के बावजूद प्रशांत को इमरजेंसी वार्ड के वेटिंग एरिया में करीब 8 घंटे तक बैठाए रखा गया।
काम के दौरान बिगड़ी तबीयत
घटना 22 दिसंबर की है। प्रशांत श्रीकुमार काम पर थे, तभी उन्हें सीने में तेज और असहनीय दर्द महसूस हुआ। हालात गंभीर देख एक क्लाइंट उन्हें तुरंत दक्षिण-पूर्वी एडमॉन्टन के ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। अस्पताल में शुरुआती जांच के बाद उन्हें इमरजेंसी वेटिंग एरिया में बैठने को कहा गया। प्रशांत के पिता कुमार श्रीकुमार को जब इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लगातार दर्द से कराह रहा था और उसने कहा था कि दर्द सहन से बाहर है। प्रशांत ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि उसका दर्द स्तर 10 में से 15 जैसा महसूस हो रहा है। परिजनों के अनुसार अस्पताल में ईसीजी किया गया, लेकिन कर्मचारियों ने यह कहकर चिंता की बात नहीं बताई कि रिपोर्ट में कुछ गंभीर नहीं है। समय बीतने के साथ प्रशांत का ब्लड प्रेशर बढ़ता गया। इलाज के नाम पर उन्हें केवल टायलेनॉल नाम की सामान्य दर्द निवारक दवा दी गई।
Canada news: इलाज से पहले ही चली गई जान
करीब 8 घंटे बाद प्रशांत को इलाज के लिए अंदर बुलाया गया। पिता के मुताबिक, ट्रीटमेंट एरिया में पहुंचते ही कुछ ही सेकंड में प्रशांत ने सीने पर हाथ रखा और बेहोश होकर गिर पड़े। नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत की पुष्टि की।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Canada news: प्रशांत श्रीकुमार अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों 3, 10 और 14 साल को छोड़ गए हैं। इस घटना ने कनाडा की इमरजेंसी हेल्थकेयर व्यवस्था और अस्पतालों में मरीजों के लंबे वेटिंग टाइम को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल का संचालन करने वाली संस्था ‘कवनेंट हेल्थ’ ने मामले पर विस्तृत प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। हालांकि, उन्होंने बयान जारी कर परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि मामले की समीक्षा चीफ मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: माउंट किलिमंजारो पर रेस्क्यू मिशन के दौरान हेलीकॉप्टर हादसा, पांच लोगों की मौत







