Home » Uncategorized » Captain Gill: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, WTC में तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

Captain Gill: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, WTC में तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

Captain Gill:

Captain Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 129 रन बनाए। 196 गेंदों की अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल ने 130वें ओवर में तीन रन लेकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया।

बतौर कप्तान शानदार फॉर्म में शुभमन गिल

Captain Gill: साल 2025 में रचा पांच शतकों का रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का यह 12 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में गिल से कम पारियों में यह उपलब्धि सिर्फ सुनील गावस्कर (10 पारियां) और एलिस्टेयर कुक (9 पारियां) ने हासिल की थी।
एक ही कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान पांच टेस्ट शतक बनाने वाले गिल विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने हैं।

2017 – विराट कोहली

2018 – विराट कोहली

2025 – शुभमन गिल

WTC में सबसे ज्यादा शतक और रन वाले भारतीय बल्लेबाज बने गिल

Captain Gill: इस शतक के साथ शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में नया मुकाम हासिल किया है। वे अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
गिल ने अब तक 71 पारियों में 2826 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 2716 रन थे। इस तरह गिल ने उन्हें रन और शतक  दोनों ही मामलों में पीछे छोड़ दिया है।

 

गिल ने सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बना अहमदाबाद का रिकॉर्ड तोड़ा

Captain Gill: दिल्ली टेस्ट में बना 129* रन शुभमन गिल का घरेलू मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 128 रन था, जो उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में बनाया था।

यशस्वी जायसवाल ने भी जड़ा था शतक

Captain Gill:  गिल से पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 175 रन बनाए। इन दोनों के शतकों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित कर दी।

सबसे कम पारियों में 5 शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान

1️⃣ सुनील गावस्कर – 10 पारियां
2️⃣ शुभमन गिल – 12 पारियां
3️⃣ विराट कोहली – 18 पारियां

ये भी पढ़े…Indore News: कलेक्टर चौराहे पर अजीबो-गरीब पोस्टर, लिखा ‘I LOVE PIG’ ‘सेव एनिमल या कुछ और?’, जांच में जुटी पुलिस

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल