Chattishgarh news: छत्तीसगढ़ के कोरबा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक फार्म हाउस से कबाड़ कारोबारी सहित तीन लोगों के शव बरामद किए। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि मौतें पैसे को दोगुना करने के दावे वाले किसी तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़ी हो सकती हैं। पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतक मोहम्मद अशरफ मेमन, सुरेश साहू और दुर्ग के रहने वाले नीतीश कुमार थे, जिनकी उम्र 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है। तीनों के शव कुदरी गांव में मेमन के फार्म हाउस से देर रात बरामद हुए।
तांत्रिक अनुष्ठान का शक कैसे गहरा हुआ?
अधिकारियों ने बताया कि मौके से पूजा की सामग्री, कैश और अन्य सामान बरामद हुआ, जिससे तांत्रिक अनुष्ठान की आशंका और मजबूत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीनों की मौत गला घोंटकर की गई होगी, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही इसकी असली वजह साफ हो सकेगी। पुलिस को लगता है कि पैसे दोगुना करने के लालच में यह खतरनाक अनुष्ठान किया गया, जो तीनों की जान ले गया।
Chattishgarh news: परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
मृतकों के परिवारों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शवों पर चोट और खरोंच के कई निशान थे, जो किसी हमले या मारपीट की ओर इशारा करते हैं। परिवारों का दावा है कि यह साधारण मौत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। पुलिस ने बताया कि अनुष्ठान के नाम पर संदिग्ध लोग बिलासपुर से आए थे और घटना के वक्त वही मौजूद थे।
पुलिस की जांच जारी
Chattishgarh news: कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर यह मामला तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़ा हुआ साबित होता है, तो यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि समाज में अंधविश्वास और ऐसे खतरनाक कृत्यों को फैलने नहीं दिया जाएगा। विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: तीन देशों की इस यात्रा में क्या नया संदेश देंगे पीएम मोदी?







