Chips Packet Blast: ओडिशा के बलांगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चिप्स का पैकेट फटने से 8 साल के मासूम बच्चे की एक आंख पूरी तरह नष्ट हो गई। हादसे के बाद बच्चे के परिवार ने चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और डर का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा
यह मामला टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शगड़घाट गांव का है। गांव निवासी लब हरपाल का 8 वर्षीय बेटा ट्यूशन से लौटने के बाद घर पर चिप्स खाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उसकी मां रसोई में खाना बना रही थीं और गैस चूल्हा जला हुआ था। बच्चा चिप्स का पैकेट लेकर चूल्हे के पास चला गया, तभी अचानक पैकेट आग के संपर्क में आया और जोरदार धमाके के साथ फट गया।
Chips Packet Blast: चेहरे पर पड़ा सीधा असर
पैकेट बच्चे के चेहरे के पास फटा, जिससे उसकी आंख पर गंभीर चोट लगी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आंख की पुतली बाहर आ गई और आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बच्चे की चीख सुनकर मां जब रसोई में पहुंचीं तो बेटे को खून से लथपथ पाया।
डॉक्टरों ने बताया– अब नहीं लौटेगी रोशनी
परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि आंख की चोट अत्यंत गंभीर है और अब वह आंख दोबारा कभी देख नहीं सकेगी। यह खबर सुनते ही परिवार सदमे में है। मां ने कहा कि बच्चों के लिए बिकने वाले खाद्य पदार्थ इतने खतरनाक कैसे हो सकते हैं। घटना से आक्रोशित परिवार ने चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ टिटलागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पैकेज्ड फूड की सुरक्षा और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें…एसआईआर सुनवाई में प्रशासनिक सख्ती, बुजुर्गों की मजबूरी







