CM YOGI: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर दौरे में कानून-व्यवस्था, जनता से सीधा संवाद और हाईटेक पुलिसिंग को लेकर कई अहम संदेश दिए। सुबह उन्होंने जनता दर्शन में 300 से अधिक लोगों की समस्याएँ सुनीं और हर मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, दबंगों और शिकायतों को लंबित रखने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपराध पर योगी का सख्त रुख:
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराध को बर्दाश्त नहीं करता।
“अगर कहीं लूट या छिनैती की घटना हो भी गई, तो अगले दिन अपराधी लंगड़ाते नजर आते हैं। यह नया यूपी है, जहां अपराध किया तो उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आधुनिक निगरानी और बढ़ी हुई फोर्स ने कानून-व्यवस्था को पूरी तरह बदला है।
CM YOGI: 72.78 करोड़ के लैब का उद्घाटन

CM YOGI: दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 72.78 करोड़ रुपये से बने आधुनिक फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह लैब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को और मजबूत करेगी।
सीएम योगी ने बताया कि 2017 से पहले असुरक्षा के कारण महिला श्रमबल भागीदारी केवल 13% थी, लेकिन सुरक्षा बढ़ने के बाद यह 35% तक पहुंच गई है। “महिलाएँ अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं, और यही आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा दे रहा है,” उन्होंने कहा।
CM YOGI: कुछ राज्यों की कुल फोर्स से भी ज्यादा भर्ती की
सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 2,19,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है।हाल में 60,244 पुलिसकर्मी सेवा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 में प्रशिक्षण के लिए मिलिट्री और पैरामिलिट्री के सेंटर किराए पर लेने पड़ते थे, “लेकिन आज यूपी के पास पर्याप्त और आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर मौजूद हैं।”
13 लाख CCTV से मजबूत निगरानी
योगी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 2016 के आदेश के बाद यूपी ने सेफ सिटी परियोजना में बड़ी प्रगति की है। प्रदेश के 17 नगर निगमों और नोएडा–ग्रेटर नोएडा को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जोड़ा गया है। 13 लाख से अधिक CCTV कैमरे सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी शक्ति प्रदान कर रहे हैं।
गौशाला में गोसेवा और मोर संग सहज क्षण
जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और मंदिर परिसर का भ्रमण किया। गौशाला में पहुंचकर उन्होंने गायों और गोवंश को गुड़–रोटी खिलाई। इसी दौरान एक मोर पास आ गया, जिसे CM योगी ने दुलारा और रोटी खिलाई। यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना और मुख्यमंत्री का मानवीय, सरल व्यवहार भी सामने आया।
ये भी पढ़े… Delhi Blast: आतंकी उमर का वीडियो देख बोले राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ‘जिहादी सोच वाले जहन्नुम के हकदार’







