CM Yogi: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों को राहत देने के लिए योगी सरकार के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और पर्व के दौरान सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से नौतनवा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। वहीं, नौतनवा से गोरखपुर की ओर आने वाली स्पेशल ट्रेनें पहले ही संचालित की जा चुकी हैं।
यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता रही है कि पर्व-त्योहारों के दौरान आम जनता, श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी सोच के तहत रेलवे द्वारा यह विशेष व्यवस्था की गई है। यह स्पेशल ट्रेन कुल 10 फेरों के लिए चलाई जा रही है, जिससे मकर संक्रांति के दौरान यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही पहले से संचालित 6 पैसेंजर ट्रेनें भी यथावत चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार के निर्देशानुसार 6 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का नकहा रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया गया है। नकहा स्टेशन मंदिर के अत्यंत निकट स्थित है, जिससे श्रद्धालु आसानी से यहां उतरकर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे और पुनः अपनी यात्रा जारी कर सकेंगे।
CM Yogi: यात्रियों ने जताया पूर्वोत्तर रेलवे का आभार
इसके अलावा बढ़नी रूट पर भी 10 नियमित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों को भी नकहा स्टेशन पर 1 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है, जिससे मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय यात्रियों और श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्वोत्तर रेलवे का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि योगी सरकार के कार्यकाल में पर्व-त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे की यह पहल मकर संक्रांति के दौरान न सिर्फ भीड़ प्रबंधन में मददगार साबित होगी, बल्कि श्रद्धालुओं की यात्रा को भी सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक बनाएगी।
Report BY: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… बहराइच में निजी अस्पताल की लापरवाही से हो गया बड़ा कांड! परिजनों ने की CMO से शिकायत







