ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी विधान परिषद में केशव प्रसाद मौर्य का ऐलान, कोडीन सिरप माफिया अब नहीं बचेंगे

यूपी विधान परिषद में केशव प्रसाद मौर्य का ऐलान, कोडीन सिरप माफिया अब नहीं बचेंगे

विधानपरिषद में केशव प्रसाद मौर्य ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर सख्त रुख अपनाते हुए एसटीएफ जांच और जीरो टॉलरेंस नीति की घोषणा की।
Codeine Syrup

Codeine Syrup: कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। विधान परिषद में नेता सदन और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया कि युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन सदस्यीय एसटीएफ का गठन

सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए केशव मौर्य ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी और अवैध बिक्री पर रोक के लिए तीन सदस्यीय विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है। यह एसटीएफ पूरे मामले की गहन जांच करेगी और अपराधी चाहे देश में हों या विदेश में, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Codeine Syrup: मेडिकल स्टोर्स पर डिजिटल निगरानी

उन्होंने कहा कि औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन सिरप के स्टॉक का डिजिटल मिलान किया जाए। बिना डॉक्टर के पर्चे के बिक्री पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाएगा।

तस्करी रोकने के लिए चेकपोस्टों पर सख्ती

केशव मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रास्ते अन्य राज्यों में होने वाली तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को चेकपोस्टों पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के साथ एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Codeine Syrup: साइबर अपराध और विपक्ष पर हमला

साइबर अपराध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 630 करोड़ रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं। वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” बनकर रह गया है, जो केवल चुनावी भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें…निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सिवान में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल