Congress CWC meeting: कांग्रेस पार्टी की शीर्ष निर्णयकारी संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शनिवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित की गई। इस अहम बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक में संगठन और देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है।
इस हाई-प्रोफाइल बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में संगठन की आगे की रणनीति और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
वरिष्ठ नेताओं की मजबूत मौजूदगी
सीडब्ल्यूसी बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वरिष्ठ नेता हरीश रावत शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला और शशि थरूर भी बैठक में मौजूद नजर आए।
Congress CWC meeting: जरूरी मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
बैठक से पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसे बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो स्वीकार्य नहीं हैं और उन पर पार्टी को स्पष्ट रुख अपनाना जरूरी है। वहीं, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में वीबी जी-राम-जी एक्ट के विरोध में पार्टी के आंदोलन की रणनीति पर विचार हो सकता है। इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले, अरावली क्षेत्र से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दों और अन्य राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
AICC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान एआईसीसी मुख्यालय के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक में दलित नेतृत्व को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए जी परमेश्वर को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की। उन्होंने पोस्टर और नारे के जरिए कांग्रेस नेतृत्व का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की।
आगे की खबर अपडेट की …
ये भी पढ़े… चौमूं हिंसा मामले में 110 गिरफ्तार, इंटरनेट बंदी 24 घंटे और बढ़ी







