Daspur Incident: नदिया जिले के तेहट्टा-1 ब्लॉक के पूर्व नवदापाड़ा इलाके में स्थित 41 नंबर आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं, क्योंकि आंगनवाड़ी में बांटी गई खिचड़ी में कीड़ा मिलने की शिकायत की गई है। इस घटना से इलाके में चिंता और नाराजगी फैल गई है।
पोती के खाने में कीड़ा देखकर दादा पहुंचे ब्लॉक ऑफिस
इस मामले की शिकायत गोविंद दास ने की है। उन्होंने बताया कि उनकी एक साल की पोती रोज़ की तरह आंगनवाड़ी केंद्र गई थी। अन्य दिनों की तरह उस दिन भी बच्चों को खिचड़ी दी गई। जब खिचड़ी घर लाई गई और वे अपनी पोती को खिलाने लगे, तभी बर्तन के अंदर एक बड़ा कीड़ा दिखाई दिया।

खिचड़ी में कीड़ा देखकर गोविंद दास काफी परेशान और नाराज़ हो गए। बच्चे की सेहत को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने बिना समय गंवाए वही खिचड़ी का बर्तन अपने साथ लेकर नदिया के तेहट्टा-1 ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। वहां उन्होंने संयुक्त बीडीओ मिलन मालाकार से मुलाकात कर आंगनवाड़ी केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।
Daspur Incident: अभिभावकों में बच्चों के भोजन को लेकर चिंता
हालांकि गोविंद दास ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी, लेकिन अधिकारियों ने इसकी गंभीरता को समझते हुए उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। संयुक्त बीडीओ मिलन मालाकार ने बताया कि इस विषय पर सीडीपीओ कार्यालय से बातचीत की गई है और पूरे मामले की जांच कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को दिया जाने वाला भोजन साफ-सुथरा और सुरक्षित होना बेहद जरूरी है।

भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर जोर
इस घटना के बाद इलाके के लोगों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाले भोजन की नियमित जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजर बनी हुई है।
Report By: Pijush







