DELHI BLAST: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए i20 कार ब्लास्ट ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद पिछले दो वर्षों से विस्फोटक सामग्री जुटाने और देशभर में धमाकों की साजिश रचने में सक्रिय बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन एक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थी, जिसमें कश्मीर के पांच डॉक्टरों और एक मौलवी की संलिप्तता पाई गई है। यह नेटवर्क देश के कई प्रमुख शहरों में श्रृंखलाबद्ध धमाकों की योजना बना रहा था।
लाल किला ब्लास्ट में अब तक 12 की मौत, 21 घायल
DELHI BLAST: 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी i20 कार में हुए विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और आग फैल गई। अब तक 12 लोगों की मौत और 21 के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

देशव्यापी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
DELHI BLAST: जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि गिरफ्तार डॉक्टर ने पूछताछ में साजिश की बात कबूल की है। उसने बताया कि उसका नेटवर्क कश्मीर, दिल्ली, फरीदाबाद, पटना और मुंबई तक फैला हुआ था। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें अब तक कश्मीर से 5 डॉक्टरों और एक मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। जांच के दौरान एजेंसियों को कई डिजिटल डिवाइस, विस्फोटक और संदिग्ध दस्तावेज़ भी मिले हैं। “कश्मीर से लेकर फरीदाबाद तक फैला नेटवर्क, डॉक्टर और मौलवी समेत कई हिरासत का दौरा जारी है ।
एजेंसियों की ताबड़तोड़ छापेमारी
DELHI BLAST: ब्लास्ट के बाद देशभर में एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें सक्रिय हो गई हैं। दिल्ली, नोएडा, पटना और श्रीनगर में संदिग्ध ठिकानों की निगरानी बढ़ा दी गई है। फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से प्राप्त विस्फोटक अवशेषों को जांच के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े .. Karawal Nagar: Kapil Mishra की विधानसभा में विकास से ज्यादा ‘शराब के ठेके’, परेशान जनता बोली- ‘यहां रहना भी मुश्किल’







