Home » राष्ट्रीय » DELHI BLAST: धमाके में अगर मुस्लिम डॉक्टर शामिल हैं, तो हमारी कौम के लिए…जानिए क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

DELHI BLAST: धमाके में अगर मुस्लिम डॉक्टर शामिल हैं, तो हमारी कौम के लिए…जानिए क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

MEHBOOBA MUFTI

DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है।

डॉक्टर अगर इसमें शामिल हैं तो…

उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में मुस्लिम डॉक्टर या जम्मू कश्मीर के किसी युवक का नाम जुड़ता है तो ये हमारी कौम के लिए बहुत बड़ी परेशानी की बात होगी। मुफ्ती ने कहा, हमारे पढ़े लिखे नौजवान और डॉक्टर अगर इसमें शामिल हैं, तो ये हम सबके लिए शर्म की बात है। लेकिन इसकी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी जरूरी है।

दिल्ली सरकार से की निष्पक्ष जांच की अपील

महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली सरकार और जांच एजेंसियों से अपील की कि जांच साफ-सुथरी होनी चाहिए, ताकि बेगुनाहों को सजा न मिले। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों से आरोपित डॉक्टर या युवक ताल्लुक रखते हैं, उन्हें समाज में अपमानित न किया जाए।
उन्होंने कहा, मैंने टीवी पर देखा कि एक डॉक्टर के पिता को घसीटा जा रहा था, जबकि उनका कोई कसूर नहीं है। यह गलत है। किसी को उसके रिश्तेदार के गुनाह की सजा नहीं मिलनी चाहिए।

सरकार फर्क करे, शक के आधार पर कार्रवाई न हो

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह असली दोषियों और निर्दोषों में फर्क करे। उन्होंने कहा, “जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाए, लेकिन शक के आधार पर उनके रिश्तेदारों को अपराधी न ठहराया जाए। अभी तो मामला जांच के अधीन है, जुर्म साबित नहीं हुआ है।

सच्चाई निष्पक्ष रूप से सामने आए

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग हिंसा और खून-खराबे का दर्द बखूबी समझते हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि दिल्ली में जो हुआ, उसकी सच्चाई निष्पक्ष रूप से सामने आए, महबूबा मुफ्ती का यह बयान उस समय आया है जब दिल्ली धमाके की जांच में कई नए पहलू सामने आ रहे हैं। उनका बयान समाज में धार्मिक सौहार्द और न्याय की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें…Delhi Blast: उमर के नाम पर रजिस्टर्ड लाल EcoSport की तलाश में Delhi Police

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल