Red Fort Blast White Collar Terror Module: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद से एक के बाद एक हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कई लोग पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं। वही अब व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के मामले में एक मौलवी को हिरासत में ले लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे हरियाणा के मेवाल इलाके से पड़ा और इससे पूछताछ चल रही है। आपको बता दें, ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल फरीदाबाद में मौजूद अल फलाह यूनिवर्सिटी से चलाई जा रही थी। मौलवी के घर से लगभग 2500 किलो से भी अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम क्लोरेट अथवा सल्फर बरामद किया था।

Terror Module: व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का पर्दाफाश
Red Fort Blast White Collar Module: जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बीते सोमवार यानि 10 नवंबर को साथ मिलकर छापेमारी की थी। इसके बाद जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद का ‘व्हाइट कॉलर’ जैसे आतंकवादी नेटवर्क्स पकड़े गए। अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से मौलवी, डॉ. मुजम्मिल गनी उर्फ मुसैब और डॉ. उमर नबी के घर से ब्लास्ट से जुड़ी सामग्री मिली है। आपको बता दें, डॉक्टर उमर नबी वही व्यक्ति है जो दिल्ली लाल किले के बाहर हुए ब्लास्ट वाली i-20 कार चला रही थी। सोमवार की शाम करीब 6:45 बजे एक जोरदार धमाके में 12 लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है।
धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के शरीर के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे। आपको बता दें, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में मौजूद शवों में से अब तक आठ लोगों की पहचान हो चुकी हैं।
मारने वालों की पहचान
- 23 साल के पंकज सैनी
- 35 साल के अमर कटारिया
- 34 साल के अशोक कुमार
- 35 वर्षीय मोहम्मद जुम्मन
- 35 साल के मोहसिन मलिक
- 19 साल के मोहम्मद नौमान
- 35 साल के दिनेश कुमार मिश्रा
- 52 साल के लोकेश कुमार अग्रवाल
ब्लास्ट के बाद से ही कई राज्यों में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अथवा अर्धसैनिक बलों की बड़ी तादाद में तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कई बॉर्डर्स पर वरिष्ठ अधिकारी स्वयं चेकिंग कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल, धार्मिक स्थलों, बाजरो में भी चेकिंग चल रही है।
बुधवार शाम को होगी बड़ी बैठक
Red Fort Blast White Collar Module: आज शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बड़ी बैठक होने वाली है। आज शाम 5 बजे की उस बैठक में देश के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की जाएगी।
Read More: DELHI BLAST: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी, एनआईए ने संभाली जांच







