Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के हाई-प्रोफाइल विशंभर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आज शनिवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहां अचानक आग लग गई। ये इलाका संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और यहां कई राज्यसभा सांसदों के सरकारी आवास हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों में भी चिंता का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग लगने के करीब 30 मिनट बाद तक दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। फिलहाल आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियाँ मौके पर तैनात की गई हैं और स्थिति को काबू में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
टीएमसी सांसद ने जताई चिंता
Delhi Fire News: वहीं टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने इस घटना को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चिंता जताते हुए लिखा कि दिल्ली के बीडी मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भयानक आग लगी है। सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं, और यह इमारत संसद भवन से कुछ ही दूरी पर है। 30 मिनट बीत चुके हैं लेकिन दमकल नहीं पहुंची। आग लगातार फैल रही है।
इस बीच, इमारत के बाहर मौजूद एक निवासी ने बताया कि उनके परिजन और पालतू जानवर आग में फंस गए थे। मेरी पत्नी और बच्चा झुलस गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मेरी बेटी की शादी कुछ महीनों में है और सारे गहने, कपड़े और ज़रूरी सामान घर के अंदर ही रह गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और नुकसान के आकलन में जुटे हैं। वहीं, पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।







