Delhi news: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से चल रही एक फर्जी फेसबुक आईडी का मामला सामने आया है। इसे लेकर मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस नकली प्रोफाइल के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि कोई शख्स साजिश के तहत उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि उनकी असली फेसबुक आईडी पर ब्लू वेरिफिकेशन टिक मौजूद है, जिससे असली और फर्जी अकाउंट में आसानी से अंतर किया जा सकता है।
Delhi news: मनोज तिवारी ने जताई साजिश की आशंका
मनोज तिवारी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा है। उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में 22 जनवरी को ही नई दिल्ली जिले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो उस फर्जी आईडी का पता चल पाया है और न ही आरोपी पकड़ा गया है।
उन्होंने दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए दोषी को कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
मनोज तिवारी के मुंबई फ्लैट में हुई थी चोरी
Delhi news: गौरतलब है कि हाल ही में मनोज तिवारी के मुंबई स्थित अंधेरी (पश्चिम) के फ्लैट में चोरी की घटना भी सामने आई थी। उनके पूर्व घरेलू नौकर सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा पर 5.40 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगा था। आरोपी को दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि वह डुप्लिकेट चाबियों का इस्तेमाल कर रहा था। इस मामले में मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने अम्बोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने पहले भी चोरी करने की बात कबूल की थी।
ये भी पढ़ें: अरब विदेश मंत्रियों से पीएम मोदी की मुलाकात, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर







