ख़बर का असर

Home » Uncategorized » दिल्ली में नकली घी–नमक का बड़ा रैकेट बेनकाब, 4 गिरफ्तार

दिल्ली में नकली घी–नमक का बड़ा रैकेट बेनकाब, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की ईस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच ने मिलावटी और नकली ब्रांडेड सामान बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Delhi news: दिल्ली पुलिस की ईस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच ने मिलावटी और नकली ब्रांडेड सामान बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक जैसे नामी ब्रांड्स के नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट लंबे समय से दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय था।

खुफिया सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उत्तम नगर इलाके में नकली ब्रांडेड सामान की एक बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में नकली घी, ईनो के सैशे, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक बरामद किया गया।

नामी कंपनियों की पैकिंग में बेचते थे नकली सामान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन कुमार, रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुजर और मुजाहिद उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिलावटी कच्चे माल से नकली घी तैयार कर उसे नामी कंपनियों के डिब्बों और रैपर में पैक करते थे। इसके बाद सामान को गोदामों में स्टोर कर टेंपो और डिलीवरी बॉय के जरिए स्थानीय बाजारों और थोक व्यापारियों तक पहुंचाया जाता था, ताकि किसी को शक न हो।

Delhi news: कंझावला में चल रही थी नकली घी की फैक्ट्री

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। यहां से घी बनाने और पैकिंग की मशीनें, फर्जी रैपर, खाली डिब्बे और बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया। इसके अलावा निलोठी और निहाल विहार इलाके में छापेमारी कर नकली टाटा नमक की पैकिंग और भंडारण का भी पता चला।

Delhi news: हजारों लीटर नकली घी और बड़ी खेप जब्त

पुलिस के मुताबिक कार्रवाई के दौरान हजारों लीटर नकली घी, हजारों ईनो सैशे, सैकड़ों ऑल आउट और वीट के पैकेट और कई क्विंटल नकली नमक जब्त किया गया है। संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने जांच के बाद सभी सामान को नकली बताया है।

लोगों की सेहत से कर रहे थे खिलवाड़

Delhi news: क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह सीधे तौर पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था, जिससे आम जनता के साथ-साथ कंपनियों को भी भारी नुकसान हो रहा था। पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: 100 mg से ज्यादा नाइमेसुलाइड पर सरकार का बड़ा एक्शन, पूरे देश में बैन लागू

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल