Delhi news: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से GRAP-4 के तहत लागू सख्त पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया है कि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है और आने वाले दिनों में एक बार फिर हवा खराब हो सकती है।
GRAP-4 क्यों हटाया गया?
CAQM के अनुसार, 24 दिसंबर को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 271 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में तो है, लेकिन ‘गंभीर’ स्तर से नीचे आ गया है। इसी सुधार को देखते हुए GRAP-4 हटाने का फैसला लिया गया। हालांकि, GRAP के स्टेज-1, 2 और 3 के तहत लागू सभी नियम पहले की तरह सख्ती से जारी रहेंगे। इसके साथ ही ‘नो पीयूसीसी, नो फ्यूल’ का आदेश भी प्रभावी रहेगा।
Delhi news: आगे फिर बिगड़ सकती है हवा
मौसम एजेंसियों IMD और IITM के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है। इसकी वजह से प्रदूषक तत्व हवा में फंसे रहेंगे और AQI में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को AQI 450 के पार पहुंचने पर GRAP-4 लागू किया गया था, जब हवा की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई थी।
Delhi news: किसे मिलेगी राहत?
GRAP-4 हटने के बाद उन पुरानी गाड़ियों को फिर से सड़कों पर चलने की अनुमति मिल गई है, जिन्हें पाबंदियों के चलते हटाया गया था। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कक्षा 11 तक (कक्षा 10 को छोड़कर) हाइब्रिड मोड में पढ़ाई का निर्देश दिया था, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं चल रही थीं। अब हालात सुधरने पर इसमें भी आगे बदलाव संभव है।
दिल्ली की हवा का हाल
Delhi news: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला। AQI पिछले दिन के 415 से घटकर सुबह 336 दर्ज किया गया। राजधानी के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। CPCB के समीर ऐप के अनुसार, नेहरू नगर में सबसे ज्यादा AQI 392 रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर को भले ही फिलहाल राहत मिली हो, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता अभी बेहद जरूरी है, क्योंकि मौसम के बदलते मिजाज के साथ प्रदूषण फिर से बढ़ सकता है। भाई, मैंने आपकी खबर को वेबसाइट-फ्रेंडली, आसान और नेचुरल ह्यूमन लैंग्वेज में मॉडिफाई कर दिया है। फ्लो स्मूद रखा है, पैराग्राफ क्लियर हैं और न्यूज़ पोर्टल पर सीधे पब्लिश करने लायक है।
यह भी पढ़ें: भारतीय विमानन क्षेत्र में तीन नई एयरलाइंस की एंट्री, 2026 से उड़ान भरने की तैयारी







