Delhi news: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी की घटना से जुड़े पांच आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने मंगलवार को जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे अब सुनाते हुए आरोपियों को राहत देने से इनकार कर दिया गया। इसी मामले में दो अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी
तुर्कमान गेट पर पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इस केस में अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि घटना को भड़काने में भूमिका निभाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Delhi news: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार अब तक गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान, अदनान, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज, मोहम्मद उबैदुल्ला, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद कैफ, समीर हुसैन, मोहम्मद अतहर, शाहनवाज आलम, मोहम्मद इमरान उर्फ राजू, मोहम्मद अफ्फान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर हमजा, फहीम और मोहम्मद शहजाद समेत कुल 20 लोग शामिल हैं।
इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Delhi news: पुलिस ने तुर्कमान गेट और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सूरत में कातिल मांझे का कहर, फ्लाईओवर से गिरा परिवार







