Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। सुबह खिड़की खोलते ही कोयले की भट्टी जैसी गंध, पूरे दिन धुंध की मोटी परत और सूरज का धुंध में खो जाना अब आम दृश्य बन चुका है। हवा में मौजूद जहरीले कणों के कारण सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है। एक हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, इस समय दिल्ली की हवा में सांस लेना रोजाना लगभग 11 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है।
AQI 418 के पार, स्वास्थ्य के लिए ‘हैज़र्डस’
शुक्रवार (21 नवंबर) को सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 418 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक ‘हैज़र्डस’ श्रेणी में आता है। राजधानी में PM2.5 का स्तर 271 और PM10 का स्तर 355 तक पहुंच गया है, जो WHO के मानकों से 20 गुना अधिक है। इस जहरीली हवा में लंबे समय तक रहना सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए स्थिति और भी अधिक खतरनाक है।
Delhi Pollution: दिल्ली में हर ओर ‘धुंध’ और ‘खतरा’

राजधानी ही नहीं, पूरी NCR में हवा की हालत बेहद खराब है।
फरीदाबाद: AQI 570
नोएडा: AQI 514
ग्रेटर नोएडा: AQI 458
गुरुग्राम: AQI 417
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 38 पर रेड अलर्ट जारी है। वजीरपुर (447), बावना (444) और जहांगीरपुरी (442) जैसे इलाकों में स्थिति बेहद चिंताजनक है।
GRAP-3 लागू, फिर भी हालात जस के तस
एक सप्ताह से अधिक समय से GRAP-3 के प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन प्रदूषण में सुधार नजर नहीं आ रहा। प्रदूषण विशेषज्ञों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह हवा की रफ्तार का बेहद धीमा होना है। जब हवा नहीं चलती, तो PM2.5 और PM10 जैसे प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पाते और जमीन के पास जमा होते रहते हैं, जिससे AQI तेजी से बढ़ जाता है।
Delhi Pollution: अगले 6 दिन में और बिगड़ेंगे हालात
पूर्वानुमान चेतावनी देता है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और गंभीर हो सकता है, 22 नवंबर: कई इलाकों में AQI और बढ़ेगा
23 नवंबर: स्थिति ‘बेहद खराब’ अगले 6 दिन: लगातार खतरनाक स्तर 25 से 27 नवंबर के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उसकी भी गारंटी नहीं।
दिल्ली में इस समय का माहौल ऐसा है, जैसे हवा में ही “कैद” हो गए हों — आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और हर तरफ जहरीली धुंध। विशेषज्ञों के मुताबिक हालात संभलने में अभी और समय लग सकता है।
More news…Cji farewell: विदाई के लम्हे, CJI गवई का भावुक आखिरी दिन







