Delhi Pollution: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है। विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों ने बीते 24 घंटों में प्रदूषण फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,776 वाहनों पर चालान जारी किए हैं। यह अभियान राजधानी भर में सख्त निगरानी और समन्वित रणनीति के तहत चलाया गया।
प्रदूषण नियंत्रण पर बहुस्तरीय रणनीति
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार वाहनों की जांच, धूल नियंत्रण, कचरा प्रबंधन और नियमों के कड़ाई से पालन जैसे कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का असर यह रहा है कि इस साल सर्दियों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में पिछले वर्षों की तुलना में हल्का सुधार देखने को मिला है।
Delhi Pollution: सफाई और धूल नियंत्रण में व्यापक अभियान
नगर निगम एजेंसियों ने शहर की सफाई और धूल नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। बीते 24 घंटों में 12,164.88 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया। इसके साथ ही 2,068.81 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई की गई और 1,830 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव हुआ। धूल नियंत्रण के लिए 5,528 किलोमीटर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया गया, जबकि निर्माण स्थलों पर 160 एंटी-स्मॉग गन तैनात रहीं।
कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक और नागरिक सहयोग पर जोर
कचरा प्रबंधन के तहत पिछले 24 घंटों में औसतन 30,000 मीट्रिक टन से अधिक पुराने कचरे का वैज्ञानिक निपटान किया गया। जनता से जुड़ी 311, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली 57 शिकायतों का समाधान किया गया। नियमों के उल्लंघन पर 542 गैर-निर्धारित मार्गों पर चल रहे ट्रकों को रोका गया और 34 प्रमुख ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर यातायात सुचारू किया गया। पर्यावरण मंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।
ये भी पढ़ें…Musturd Vegetable Benefits: सर्दियों में सरसों का साग: सेहत का कवच और स्वाद का साथी







