Devki Nandan: कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर अपने बेबाक बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके निशाने पर बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान हैं। देवकी नंदन ठाकुर ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शाहरुख खान को सीधे तौर पर चेतावनी दी है।
Devki Nandan: बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री पर जताया विरोध
एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि भारत के मौजूदा हालातों और पड़ोसी देश के व्यवहार को देखते हुए किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारतीय सरजमीं पर खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आईपीएल में केवल एक बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल है, जिसे शाहरुख खान की टीम केकेआर ने खरीदा है।
Devki Nandan: शाहरुख खान पर तीखा हमला
बिना नाम लिए शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कथावाचक ने कहा, “हमने सुना है कि उनका प्रेम पाकिस्तान और उन लोगों से बहुत अधिक है जो हिंदुओं को कष्ट पहुँचाते हैं।” उन्होंने मुंबई के इस ‘टीम मालिक’ के इरादों पर सवाल उठाते हुए जनता से इस मुद्दे पर गंभीर होने की अपील की।
हिंदुओं से की ‘बहिष्कार’ की अपील
देवकी नंदन ठाकुर ने अपनी बात को और कड़ा करते हुए कहा कि अगर शाहरुख खान उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर नहीं करते हैं, तो सभी हिंदुओं को एकजुट होकर केकेआर (KKR) का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे ऐसी टीम का समर्थन न करें जो देश की भावनाओं के विरुद्ध जाती हो।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। जहाँ एक तरफ देवकी नंदन ठाकुर के समर्थक उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खेल प्रेमियों का मानना है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। फिलहाल इस मामले पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़ें…भारत छोड़ते वक्त क्यों फूट-फूट कर रोने लगा अमेरिकी व्लॉगर पीएम मोदी कर डाली खास मांग







