Home » मनोरंजन » Dharmendra Death News: दिल टूट गया… धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Dharmendra Death News: दिल टूट गया… धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Dharmendra Death News Amitabh Bachchan Emotional Tribute

Dharmendra Death News: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही लाखों लोगों के आंखों के आशु नहीं रुख रहे। कभी धर्मेंद्र ने ही कहां था “तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है,” इस बात के साथ ही अब ही-मैन लोगों की यादों में हमेशा रहेंगे।

Dharmendra Death News Amitabh Bachchan Emotional Tribute
Dharmendra Death News Amitabh Bachchan Emotional Tribute

भले ही आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके अलग अंदाज में निभाए गए सभी हर किरदार और लोगों के दिल में उनका प्यार धर्मेंद्र देओल को कभी भूलने नहीं देगा। फैंस से लेकर फिल्म जगत के लोगों में शौक का माहोल है और इसी के चलते अमिताभ बच्चन सहित कमल हासन और राम चरण ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Amitabh Bachchan का भावुक संदेश — “अखाड़ा खाली हो गया…”

Dharmendra Death News:अपने सोशल मीडिया के माध्य से सभी श्रद्धांजलि देने के साथ भावुक होते नजर आ रहे है। अमिताभ बच्चन ने एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है। धरम जी महानता का प्रतीक थे, जो सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए भी याद किए जाएंगे। अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे। अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा। उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है। ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा। ढेरों प्रार्थनाएं।”

Ram Charan और Kamal Haasan ने दी Dharmendra को श्रद्धांजलि

Dharmendra Death News: अभिनेता राम चरण ने भी आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट पर लिखते हुए बताया कि, “महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एक ऐसा सितारा जिसने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की सूरत बदल दी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। विराट कोहली ने भी आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर लिखा, “आज, हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया जिन्होंने अपनी शख्सियत और प्रतिभा से लोगों का दिल जीता। एक सच्चे आइकन जिन्होंने अपने प्रदर्शन को देखने वाले हर व्यक्ति को प्रेरित किया। इस कठिन समय में परिवार को शक्ति मिले। पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’

Dharmendra Death News: कमल हासन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र और महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। धर्मेंद्र का आकर्षण, विनम्रता और दृढ़ मनोबल पर्दे पर जितना था, पर्दे के पीछे भी उतना ही था। भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे दयालु व्यक्तित्वों में से एक को खो दिया है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

आपको बता दें, धर्मेंद्र देओल ने 24 नवंबर 2025 को दिन के सायं 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Read More: DHARMENDRA DEOL: ही-मैन का अंतिम सीन धर्मेंद्र की आखिरी कहानी क्या कह गई? पढ़िए धर्मेंद्र को समर्पित यह विशेष ब्लॉग

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल