Dharmendra Health Update: जब से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है, तभी से कई तरह की फेक खबरों ने भी सोशल मीडिया पर तेजी पकड़ ली है। इसी के चलते अभिनेता और कमीडियन राकेश बेदी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से फेक न्यूज फैलाने अथवा किसी की प्राइवेसी में दखल देने पर कड़ा ऐतराज जताया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र

Health Update: आपको बता दें, धर्मेंद्र की हालत में सुधार होने के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है।अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा। वहीं अब राकेश बेदी ने भी अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया। इस वीडियो में वह किसी की निजी जिंदगी और स्वास्थ्य के बारे ने बिना पुष्टि के खबर न फैलाने की अपील करते हुए नजर आए।
Dharmendra Health Update: सोशल मीडिया पर फैली फेक खबरों से भड़के अभिनेता
Health Update: राकेश बेदी इस वीडियो में कहते है कि, “दोस्तों, धरम जी के मामले में जो कुछ हुआ, उसे लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं। मुझे बहुत दुख हो रहा है। मीडिया, सोशल मीडिया हो या आम लोग कोई भी बिना सत्यता जांचे खबरें फैला रहा है। जिन लोगों ने मुझे ये फेक न्यूज भेजी, मैंने उनसे साफ कहा कि इसे आगे न भेजें। जब तक 100 प्रतिशत पुष्टि न हो, किसी भी खबर को शेयर करना गलत है। ऊपर से किसी की प्राइवेट बातचीत, हॉस्पिटल के वीडियो को लोग चटकारे लेकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। ये बहुत शर्मनाक है। चाहे कोई स्टार, सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, हर किसी की प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए। ये बिल्कुल गलत है। मैं बहुत अपसेट हूं।”
“इंसानियत सबसे ऊपर”- राकेश बेदी
Health Update: राकेश बेदी ने किसी की निजी बातों को सोशल मीडिया पर फैलाने और प्राइवेसी की इज्जत ना करने पर बेहद नाराज की जताई है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करते समय जिम्मेदार बने। उन्होंने कहा, “बात गंभीर है। कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाएं। सच्चाई पता करें, तब ही शेयर करें। किसी की मुश्किल में मजा लेना इंसानियत के खिलाफ है।”







