रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे अभिनेता
Dharmendra Hospitalised: शुक्रवार शाम से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आने लगी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेता केवल रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जबकि अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह पिछले पांच दिनों से भर्ती हैं।
आंख की हुई थी सर्जरी
Dharmendra Hospitalised: बता दें कि इस साल की शुरुआत में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी (कॉर्नियल ट्रांसप्लांट) हुई थी। उस दौरान अस्पताल से निकलते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से कहा था “मैं मजबूत हूं, अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है। मेरे दर्शकों और फैन्स को मेरा ढेर सारा प्यार।
धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे। वह जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक युद्ध ड्रामा है और इसके जरिए धर्मेंद्र एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।







