Home » राष्ट्रीय » Dharmendra New Movie: ‘इक्कीस’ की शूटिंग के दौरान कितने स्वस्थ थे धर्मेंद्र? को-स्टार सुहासिनी ने किया भावुक खुलासा

Dharmendra New Movie: ‘इक्कीस’ की शूटिंग के दौरान कितने स्वस्थ थे धर्मेंद्र? को-स्टार सुहासिनी ने किया भावुक खुलासा

Dharmendra New Movie

Dharmendra New Movie: बॉलीवुड के दिग्गज और सभी के प्रिय ही-मैन धर्मेंद्र हम सबके बीच भले ही नहीं रहे, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में उनका अभिनय एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर देगा। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, और इसमें धर्मेंद्र ब्रिगेडियर एमएल खेतरपाल के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके पोते की भूमिका निभा रहे हैं अगस्त्य नंदा, जबकि उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका में दिखेंगी सीनियर एक्ट्रेस सुहासिनी मुले। इसी बीच सुहासिनी मुले ने फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र की तबीयत और व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

तबीयत ठीक न होने के बावजूद कभी नहीं दिखाई परेशानी

सुहासिनी के मुताबिक, धर्मेंद्र शूटिंग के दौरान पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे। कई बार उन्हें खड़े रहने में भी दिक्कत होती थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस बात का एहसास कभी किसी को नहीं होने दिया। उन्होंने बताया, वो इतने बड़े स्टार थे लेकिन उन्होंने कभी स्टारडम का बोझ नहीं दिखाया। उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी, वो खड़े भी नहीं हो सकते थे, लेकिन फिर भी कोई भी उनके पास आता, तो वह उसे मना नहीं करते थे।

Dharmendra New Movie: फैंस के लिए हमेशा मुस्कुराते रहे धर्मेंद्र

सह-कलाकार ने कहा कि अक्सर सेट पर लोग धर्मेंद्र से मिलने आते थे। लोग उनके पास बैठकर फोटो खिंचवाते थे और धर्मेंद्र जी हमेशा मुस्कुरा कर सबका स्वागत करते थे। उन्होंने कभी किसी को रोका नहीं, कभी किसी को भगाया नहीं। यह व्यवहार बताता है कि धर्मेंद्र अपने फैंस से कितना प्यार करते थे और अपने काम के प्रति कितने समर्पित थे।

Dharmendra New Movie

दादाजी की भूमिका में किसके साथ दिखेंगे?

‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार ब्रिगेडियर खेतरपाल असल जिंदगी के योद्धा रहे हैं, जिनकी विरासत और शौर्य को फिल्म में बड़े पैमाने पर दिखाया गया है।

Dharmendra New Movie: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म—एक भावुक विदाई

यह फिल्म धर्मेंद्र के करियर की आखिरी कड़ी के रूप में देखी जा रही है। उनके जाने के बाद यह फिल्म दर्शकों के लिए और भी खास हो गई है। सुहासिनी मुले के खुलासे बताते हैं कि आखिरी दिनों में भी धर्मेंद्र का जज्बा और विनम्रता पहले की तरह ही कायम थी।

 

ये भी पढ़ें…Up News: मैहर देवी और विंध्यवासिनी मंदिर को उड़ाने की धमकी, पुलिस-एजेंसियां अलर्ट

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल