DHARMENDRA NEWS: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले दस दिनों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। फिलहाल वो डॉक्टरों की टीम की कड़ी निगरानी में हैं।
वेंटिलेटर की खबरें सिर्फ अफवाह
DHARMENDRA NEWS: सुबह से सोशल मीडिया पर ये दावे फैलने लगे कि अभिनेता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
परिवार बना हुआ है अस्पताल में मौजूद
DHARMENDRA NEWS: सूत्रों के मुताबिक, सुबह के वक्त धर्मेंद्र की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हुई थी, जिसके बाद तुरंत उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन अभी तक किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
जल्द मनाएंगे 90वां जन्मदिन
DHARMENDRA NEWS: धर्मेंद्र अगले महीने 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फिटनेस और ऊर्जा लोगों को प्रेरित करती रही है। हालांकि, हालिया हेल्थ अपडेट ने फैंस को थोड़ा चिंतित कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं।
धर्मेंद्र की अगली फिल्म ‘इक्कीस’
DHARMENDRA NEWS: वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। यह एक युद्ध पर आधारित जीवनी ड्रामा है जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भतीजी) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
1971 युद्ध के नायक की कहानी
DHARMENDRA NEWS: ‘इक्कीस’ की कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। वे 1971 के भारत-पाक युद्ध में सिर्फ 21 साल की उम्र में असाधारण बहादुरी दिखाने के लिए परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किए गए थे। धर्मेंद्र और जैदीप अहलावत भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज़ हो सकती है।
अफवाहों से बचें, आधिकारिक बयान का इंतज़ार
DHARMENDRA NEWS: फिलहाल परिवार और डॉक्टरों की टीम की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। फैंस से अपील है कि वो अफवाहों पर भरोसा न करें और केवल भरोसेमंद स्रोतों से ही धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट लें।
यह भी पढ़ें: Tamil Actor Abhinay: तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का निधन, फैंस में शोक की लहर







