ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पाकिस्तान में बैन के बावजूद बना पायरेटेड रिकॉर्ड, म्यूजिक भी हिट

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पाकिस्तान में बैन के बावजूद बना पायरेटेड रिकॉर्ड, म्यूजिक भी हिट

रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर बैन होने के बावजूद एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को रिलीज़ के पहले दो हफ्तों में पाकिस्तान में करीब 20 लाख बार गैर-कानूनी तरीके से डाउनलोड किया गया।

Dhurandhar news: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर बैन होने के बावजूद एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को रिलीज़ के पहले दो हफ्तों में पाकिस्तान में करीब 20 लाख बार गैर-कानूनी तरीके से डाउनलोड किया गया। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ पाकिस्तान के हालिया इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पायरेटेड भारतीय फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की ‘रईस’ और रजनीकांत की ‘2.0’ जैसी बड़ी फिल्मों के पायरेसी आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान में बैन के बावजूद छाई ‘धुरंधर’

पाकिस्तान में फिल्म पर प्रतिबंध उस वक्त लगाया गया, जब अधिकारियों ने इसमें कराची के लियारी इलाके से जुड़े क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद और जासूसी से संबंधित संवेदनशील घटनाओं को दिखाए जाने पर आपत्ति जताई। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों और एनालिस्ट्स को फिल्म की कथित ‘पाकिस्तान विरोधी’ थीम और कुछ आंतरिक मुद्दों को दर्शाने के तरीके पर गंभीर आपत्ति थी, जिसके चलते ऑफिशियल रिलीज़ की इजाज़त नहीं दी गई। यही नहीं, इसी वजह से बहरीन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान और यूएई जैसे कई खाड़ी देशों में भी फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई।

Dhurandhar news: बैन के बावजूद पाकिस्तान में हिट हुआ ‘धुरंधर’ का म्यूजिक

फिल्म पर लगे प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग टॉरेंट, टेलीग्राम चैनल, वीपीएन और विदेशी स्ट्रीमिंग लिंक के ज़रिये फिल्म देख रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक भी पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी के स्वागत के दौरान बैकग्राउंड में फिल्म का गाना ‘FA9LA’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है, जो अक्षय खन्ना के किरदार पर फिल्माया गया है। खास बात यह रही कि फिल्म बैन होने के बावजूद उसका गाना एक पब्लिक इवेंट में बजाया गया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दमदार प्रदर्शन

Dhurandhar news: रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। हालांकि दूसरे हफ्ते के गुरुवार यानी 14वें दिन यह अब तक की सबसे कम कमाई के साथ 23 करोड़ रुपये पर आ गई। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, ‘धुरंधर’ अब तक भारत में 460.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि दुनियाभर में दो हफ्तों के भीतर फिल्म की कमाई 680 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: MP में फिर IAS अधिकारी का बयान बना विवाद की वजह, मीनाक्षी सिंह के वीडियो पर सियासी घमासान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल