Dhurandhar news: रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ एक बार फिर सुर्खियों में है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी यह फिल्म अब दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। हालांकि इस बार दर्शकों को फिल्म का थोड़ा बदला हुआ वर्जन देखने को मिल रहा है। सरकार की ओर से मिले निर्देशों के बाद फिल्म में कुछ मामूली एडिट किए गए हैं। 5 दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद से ही ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और रिलीज़ के एक महीने बाद भी इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही।
एडिटेड वर्जन के साथ फिर रिलीज़
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की आपत्ति के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसमें कुछ शब्दों को लेकर बदलाव किए हैं। इसके तहत फिल्म में इस्तेमाल किए गए एक संवेदनशील शब्द को म्यूट किया गया है, जिसके बाद सिनेमाघरों में अब ‘धुरंधर’ का नया थिएटर वर्जन दिखाया जा रहा है। फिल्म पाकिस्तान के जटिल सामाजिक और जातीय ढांचे की पृष्ठभूमि पर आधारित है और तथ्य व कल्पना के मिश्रण के जरिए आतंकवाद और सरकारी तंत्र के बीच के रिश्तों को दिखाने की कोशिश करती है। हालांकि, कहानी की मूल भावना में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आधिकारिक निर्देशों के तहत कुछ शब्दों और एक डायलॉग में संशोधन जरूर किया गया है।
Dhurandhar news: दो शब्द किए गए म्यूट
सूत्रों के मुताबिक, 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों को डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से ई-मेल भेजा गया था। इसमें बताया गया था कि फिल्म का DCP बदला जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर दो शब्दों को म्यूट किया गया है और एक डायलॉग में बदलाव किया गया है। सिनेमाघरों से कहा गया था कि वे नया कंटेंट डाउनलोड करें और 1 जनवरी 2026 से अपडेटेड वर्जन चलाएं। जानकारी के अनुसार, हटाए गए शब्दों में से एक “बलूच” है, जबकि दूसरे शब्द और बदले गए डायलॉग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Dhurandhar news: बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘धुरंधर’ का दबदबा
एडिट के बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के 27वें दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 720 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उस दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल घरेलू कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
दर्शकों का प्यार बरकरार
Dhurandhar news: नए साल से एक दिन पहले भी फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी मजबूत बनी रही। हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 22.72% दर्ज की गई। शाम के शो में 25.48%, दोपहर में 28.40%, रात में 22.57% और सुबह के शो में 14.42% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। कुल मिलाकर, छोटे बदलावों के बावजूद ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के तौर पर अपनी स्थिति और भी मजबूत करती जा रही है।
यह भी पढ़ें: भूमाफिया पर जीरो टालरेंस, मेजर की बीमार बेटी को 24 घंटे के भीतर मिला अपने मकान पर कब्जा







