ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पिछले महीने से बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। चाहे रोज़ की कमाई हो या वीकेंड का धमाकेदार कलेक्शन, फिल्म शुरू से ही मिशन मोड में नजर आई। बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज़ ‘बॉर्डर 2’ अभी करीब 15 दिन दूर है। ऐसे में ‘धुरंधर’ के पास बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान है।

Dhurandhar news: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पिछले महीने से बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। चाहे रोज़ की कमाई हो या वीकेंड का धमाकेदार कलेक्शन, फिल्म शुरू से ही मिशन मोड में नजर आई। बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटते चले गए, लेकिन एक सबसे बड़ा लक्ष्य अब तक बाकी था, भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने का। यह रिकॉर्ड अब तक तेलुगु सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ के नाम था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और खुद को सबसे बड़ी हिंदी फिल्म के तौर पर स्थापित कर लिया।

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म ने अपने पांचवें हफ्ते में भी शानदार पकड़ बनाए रखी है। सोमवार को फिल्म ने ₹5.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। खास बात यह रही कि यह आंकड़ा शुक्रवार के ₹9.70 करोड़ के मुकाबले सिर्फ आधा था, जो फिल्म की जबरदस्त स्थिरता का सबूत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने लगभग ₹5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। सोमवार तक फिल्म की कुल कमाई ₹825.70 करोड़ थी। मंगलवार की कमाई जुड़ने के बाद 33 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन लगभग ₹831 करोड़ तक पहुँच गया।

Dhurandhar news: टूटा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

करीब ₹831 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ, ‘धुरंधर’ अब भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस उपलब्धि के साथ रणवीर सिंह की फिल्म ने न सिर्फ ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि बॉलीवुड के लिए वह ताज भी वापस ले आई, जो कुछ समय से साउथ सिनेमा के पास था। यह सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘धुरंधर’ का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।

आगे का रास्ता

Dhurandhar news: बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज़ ‘बॉर्डर 2’ अभी करीब 15 दिन दूर है। ऐसे में ‘धुरंधर’ के पास बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान है। फिल्म अब भी बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और इसकी रफ्तार थमने का कोई संकेत नहीं दिख रहा। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो ‘धुरंधर’ जल्द ही 900 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है। यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बन चुकी है, एक ऐसा माइलस्टोन, जिसे तोड़ना आने वाले समय में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए बड़ी चुनौती होगी।

 

यह भी पढ़ें: सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर नेहरू पर आरोप, सुधांशु त्रिवेदी के दावों से सियासी हलचल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल