Digha Tourist Death: पूर्व मेदिनीपुर, दीघा घूमने आई एक महिला पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृत महिला की पहचान 27 वर्षीय झरना पैलान के रूप में हुई है। इस मामले में दीघा थाना पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सभी आरोपियों को कांथी अदालत में पेश किया गया।
तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सोल्ला बीबी, रहिमुद्दीन गाजी और एमडी खैरुल बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, झरना पैलान लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थीं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। पति से अलग होने के बाद वह अपने मायके में रह रही थीं और काम के सिलसिले में मुंबई में घरेलू सहायिका के रूप में कार्य करती थीं।

Digha Tourist Death: परिवार ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मुलाकात इन आरोपियों से हुई थी। इसके बाद आरोपी उन्हें घूमने के बहाने दीघा लेकर आए। बुधवार को झरना होटल के एक कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गईं। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
आरोपियों का कहना है कि सभी लोग साथ बैठकर शराब पी रहे थे और अधिक शराब पीने के कारण ही झरना की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, मृतका के परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक सोची-समझी हत्या बताया है।
मृतका के भाई सौमेन पैलान ने आरोप लगाते हुए कहा,“मेरी बहन की साजिश के तहत हत्या की गई है। हमने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।”
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Report By: Pijush







