ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » राहुल गांधी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, बोले- RSS का बड़ा योगदान

राहुल गांधी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, बोले- RSS का बड़ा योगदान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश आज जिस सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसमें RSS की भूमिका बेहद अहम रही है।

Dilip Ghosh on RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश आज जिस सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसमें RSS की भूमिका बेहद अहम रही है। दिलीप घोष ने इसे एक राष्ट्रभक्त संगठन बताते हुए राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।

RSS के योगदान पर दिलीप घोष का बयान

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दिलीप घोष ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर पहले ही जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “RSS पिछले सौ वर्षों से राष्ट्र निर्माण में लगा हुआ है। इसके कार्यकर्ता आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री जैसे पदों पर कार्य कर रहे हैं। देश सही रास्ते पर चल रहा है और इसमें RSS का बड़ा योगदान है।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हर अहम पद पर संघ से जुड़े कार्यकर्ता नजर आएंगे।

Dilip Ghosh on RSS: दक्षिण भारत में भाजपा के विस्तार का दावा

तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि दक्षिण भारत में भाजपा अब तेजी से मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले पार्टी कमजोर थी, लेकिन अब आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भाजपा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। केरल में भी पार्टी का विस्तार शुरू हो गया है, जो आगे अन्य राज्यों तक पहुंचेगा।

सॉल्ट लेक स्टेडियम तोड़फोड़ पर ममता सरकार पर निशाना

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के बाद हुई तोड़फोड़ पर दिलीप घोष ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे बंगाल के लिए शर्मनाक है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि नुकसान झेलने वालों को मुआवजा दिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

अमेरिकी टैरिफ पर भी दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी टैरिफ को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि भारत ने कड़ा रुख अपनाया, जिसके बाद टैरिफ वापस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति में है और कोई भी देश उसके खिलाफ मनमानी नहीं कर सकता।

ये भी खबरें पढ़े… पंजाब में पंचायत चुनावों की वोटिंग शुरू, ग्रामीण सत्ता का फैसला आज

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल