Dog news: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्ट्रे डॉग्स के अडॉप्शन और रिहैबिलिटेशन के लिए काम कर रही NGO Association for Animal Shelter and Rescue Aid (AASRA) ने स्ट्रे डॉग्स के साथ हो रही कथित बर्बरता के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। NGO ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के नाम पर अपनाए जा रहे अमानवीय तरीकों को उजागर करते हुए इस मामले को तेलंगाना हाई कोर्ट के सामने मजबूती से रखा। AASRA की फाउंडर गौरी वंदना और उनके सहयोगी हनुमंत राव ने हैदराबाद के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में स्ट्रे डॉग्स के साथ किए जा रहे व्यवहार के ठोस सबूत कोर्ट के सामने पेश किए। इन दलीलों को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने स्ट्रे डॉग्स की धरपकड़ पर सशर्त रोक लगा दी।
स्ट्रे डॉग्स के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं: हाई कोर्ट
तेलंगाना हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन के नाम पर किसी भी तरह की बदसलूकी या क्रूरता स्वीकार नहीं की जा सकती। कोर्ट ने निर्देश दिए कि, पहले स्ट्रे डॉग्स की वैज्ञानिक और व्यवस्थित गणना की जाए, तय मानकों के अनुसार एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।पर्याप्त और सुरक्षित शेल्टर होम की व्यवस्था की जाए, इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही स्ट्रे डॉग्स के रिलोकेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
Dog news: AASRA को निगरानी का अधिकार
हाई कोर्ट ने AASRA को इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने की भी अनुमति दी है। NGO यह जांच कर सकती है कि कोर्ट के आदेशों का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं। इसके लिए AASRA को संबंधित स्थानों पर जाकर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने का अधिकार भी दिया गया है।
Dog news: NGO ने लगाए गंभीर आरोप
AASRA के एनिमल क्रुएलिटी ऑफिसर हनुमंत राव का कहना है कि अम्बरपेट स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में स्ट्रे डॉग्स के साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि AASRA स्ट्रे डॉग्स को गरिमा और सम्मान के साथ रीलोकेट करने की लड़ाई लड़ रहा है।
अडॉप्शन, फोस्टरिंग और जागरूकता पर फोकस
Dog news: AASRA रेस्क्यू किए गए जानवरों को अडॉप्शन और फोस्टर प्रोग्राम के ज़रिए स्थायी और सुरक्षित घर दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसके साथ ही NGO जानवरों पर होने वाली क्रूरता, ज़िम्मेदार पेट ओनरशिप और पशु कल्याण के महत्व को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। एजुकेशनल प्रोग्राम्स और कम्युनिटी आउटरीच के माध्यम से AASRA लोगों में जानवरों के प्रति दया, संवेदनशीलता और सम्मान की भावना विकसित करने का प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें: NCR Pollution: एनसीआर में प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की दोहरी मार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग







