Home » स्पोर्ट्स » सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर

सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur World Cup 2025:

Harmanpreet Kaur World Cup 2025: 2 नवंबर एक इतिहासिक दिन, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया। पूरा देश इस दिन जश्न मानते हुए नजर आया। जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने देश के युवाओं के नाम संदेश एक संदेस देते हुए कहां, “सपने देखना कभी बंद मत करें, क्योंकि नहीं पता किस्मत आपको कहाँ ले जाएगी।”

Harmanpreet Kaur World Cup 2025:
Harmanpreet Kaur World Cup 2025:

बचपन की यादें और प्रेरणा की कहानी

Harmanpreet Kaur World Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा एक वीडियो में उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा “जब से मुझे बचपन में पसंद और नापसंद का अंदाजा हुआ, मेरे हाथ में हमेशा बल्ला रहा। मैं अपने पिता के बल्ले से खेला करती थी। बल्ला बड़ा था, एक दिन मेरे पिता ने अपने एक बल्ला काटकर छोटा कर दिया। हम उससे खेला करते थे। जब हम टीवी पर कोई मैच देखते थे, या भारत को खेलते हुए देखते थे, या विश्व कप देखते थे, तो मैं सोचती थी कि मुझे भी ऐसे ही किसी मौके की जरूरत है। उस समय, मुझे महिला क्रिकेट की जानकारी नहीं थी।”

सपने देखना कभी बंद मत करो

Harmanpreet Kaur World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर ने बताया कि विश्व कप को जीतने का सपना वह बचपन से देख रही थी और उन्हें अपनी कप्तानी में इस मौके को नहीं खोना चाहती थी। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहां “एक लड़की जिसे महिला क्रिकेट के बारे में नहीं पता था, वो नीली जर्सी पहनने का सपना देखती थी। ये जर्सी उसके लिए बहुत मायने रखती थी। मैंने बदलाव का सपना देखा था। यह सब दिखाता है कि आपको सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, आप नहीं जानते कि किस्मत आपको कहां ले जाएगी। आप कभी नहीं सोचते कि यह कब होगा, कैसे होगा। आप बस यही सोचते हैं कि यह होगा। इसलिए, मुझे लगता है, मेरा आत्मविश्वास था कि यह संभव हो सकता है। और ठीक वैसा ही हुआ।”

हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने वाले समय को याद करते हुए कहती है, “विश्व कप जीतना मेरा बचपन का सपना था। मुझे अपनी कप्तानी में मिले इस मौके को गंवाना नहीं था। निजी तौर पर यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है। यह जादू जैसा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अचानक सब कुछ कैसे ठीक हो गया। सब कुछ एक-एक करके होता रहा। हम विश्व चैंपियन हैं। मैं बहुत सुकून महसूस कर रही हूं, बहुत विनम्र हूं, और भगवान की बहुत आभारी हूं। हमने जो सपना सालों से देखा, उसे जी रही है। विश्व कप जीतकर कर अच्छा लग रहा है। पहले भी हम खेलते थे और जीतते थे, लेकिन अब हमें पहचान मिल रही है। ये बड़ी बात है।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी बधाई

Harmanpreet Kaur World Cup 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए विश्व चैंपियन बनने की बधाई दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए विश्व चैंपियन बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने हर मैच देखा और आनंद लिया। हरमन आपके कैच ने देश को जो खुशी दी, उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। हम पहले भी सेमीफाइनल और फाइनल खेले है, लेकिन इस बार आप सभी ने इतिहास रचा दिया।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “सेमीफाइनल में आप लोगों ने रिकॉर्ड 339 रन का लक्ष्य हासिल किया। मैंने वो रोमांचक मैच देखा था। हरमन, आपने उसमें 89 और जेमिमा ने 127 रन की नाबाद पारी खेली थी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए हराना आसान नहीं था, लेकिन आप सभी ने इसे कर दिखाया।”

अमनजोत और हरलीन की शानदार भूमिका

Harmanpreet Kaur World Cup 2025: आपको बता दें, अमनजोत कौर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वौल्वार्ड्ट का कैच पकड़ा था। उस कैच के लिए मुख्यमंत्री ने अमनजोत की सराहना करते हुए कहां कि वह कैच नहीं ट्रॉफी थी। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहां आप सभी पंजाब की शेरनियां हैं, जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है। पंजाब लौटने पर आपका सम्मान किया जाएगा। आप सभी की सफलता देश व राज्य की लड़कियों के लिए प्रेरणा है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा, “हम आपका भी धन्यवाद करना चाहेंगे। आपने हमेशा हमारा समर्थन किया है। आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद पंजाब में खेल का माहौल निश्चित रूप से बदला है। ये कोई छोटी बात नहीं कि एक मुख्यमंत्री खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मिले उनसे बात करे और सभी मुकाबलों पर ध्यान रखे। आपसे बात करते हुए इस वीडियो को देखकर पंजाब की लड़कियां काफी प्रोत्साहित होंगी। आपकी कार्यशैली से न सिर्फ क्रिकेट बल्कि सारे खेलों का प्रदेश में माहौल बदला है।”

2005 और 2017 के वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारत ने आखिरकार 2025 में अपने तीसरे फाइनल में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

Read More: राजवीर जवंदा की आखिरी फिल्म ‘यमला’ जल्द होगी रिलीज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल