DRUG SMUGGLER: भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ लगातार सख्त अभियान चला रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर पंजाब बॉर्डर पर चार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की गई है। इन आरोपियों के पास से ढाई किलो से अधिक हेरोइन, हथियारों के पार्ट्स और चीन निर्मित महंगा ड्रोन बरामद किया गया है।
तरनतारन में दो तस्कर गिरफ्तार
बीएसएफ की पहली कार्रवाई तरनतारन सेक्टर में हुई, जिसमें जवानों ने दो तस्करों को दबोचा। तलाशी में उनके पास से पिस्टल के अहम पार्ट्स, मैगजीन और तीन कारतूस मिले।
कार्रवाई के बाद दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
DRUG SMUGGLER: गुरदासपुर में ड्रोन से आई 2.55 किलो हेरोइन पकड़ी
दूसरी बड़ी सफलता बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गुरदासपुर सेक्टर में मिली। इस दौरान दो और तस्कर पकड़े गए। उनके कब्जे से लगभग 2.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। बताया जा रहा है कि यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में पहुंचाई गई थी।
चीन का ड्रोन और हथियार बरामद
इसी बीच तरनतारन के वान गांव के पास क्षेत्र में चलाए गए सुरक्षात्मक सर्च ऑपरेशन में चीन निर्मित हाई-टेक ड्रोन बरामद हुआ। पास के इलाके से एक और पिस्टल मिली, हालांकि उसमें स्लाइड और बैरल मौजूद नहीं थे। इसके अलावा फिरोजपुर सेक्टर में भी खेतों से तस्करी का एक पैकेट बरामद किया गया।
DRUG SMUGGLER: बीएसएफ का सख्त संदेश — सीमा सुरक्षा पर नहीं होगा समझौता
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि लगातार मिल रही यह सफलताएँ जवानों की सतर्कता और सटीक खुफिया जानकारी का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उन्हें नाकाम किया जा रहा है।
तस्करी नेटवर्क की कड़ियाँ खंगाली जा रहीं
पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर की गई इन कार्रवाइयों की सराहना की है।
अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है और इनके पीछे पाकिस्तान में कौन-सा गैंग सक्रिय है।
More new…Delhi Pollution: दिल्ली में रोज 11 सिगरेट पीने जितना खतरा, अगले 6 दिन और बिगड़ेंगे हालात







