ख़बर का असर

Home » छत्तीसगढ » छत्तीसगढ़ में हड़कंप: कारोबारी ने DSP कल्पना वर्मा पर ‘लव ट्रैप’ और करोड़ों की उगाही का संगीन आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ में हड़कंप: कारोबारी ने DSP कल्पना वर्मा पर ‘लव ट्रैप’ और करोड़ों की उगाही का संगीन आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ में एक बड़े विवाद ने पुलिस महकमे को हिला दिया है। रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी ने दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा पर ‘लव ट्रैप’, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

DSP Kalpana Verma controversy: छत्तीसगढ़ में एक बड़े विवाद ने पुलिस महकमे को हिला दिया है। रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी ने दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा पर ‘लव ट्रैप’, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं डीएसपी और उनके भाई ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए व्यापारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।

प्यार का जाल, धमकी और करोड़ों की वसूली

दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा का आरोप है कि साल 2021 में मुलाकात के बाद डीएसपी धीरे-धीरे उनसे नजदीकियां बढ़ाती गईं और रिश्ते का फायदा उठाकर लगातार पैसों की मांग करती रहीं। आरोप है कि इस दौरान दंपत्ति ने 2 करोड़ रुपये से अधिक नकद, हीरे की अंगूठी, सोने की चेन और एक महंगी कार डीएसपी को दी।

DSP Kalpana Verma controversy: रजिस्ट्री भी DSP के भाई के नाम पर

कारोबारी ने दावा किया कि उन्होंने VIP रोड स्थित ‘एटमॉस्फेरिया होटल’ की रजिस्ट्री भी दबाव में आकर डीएसपी के भाई के नाम करवाई। आरोप है कि बाद में कल्पना वर्मा ने 30 लाख रुपये लगाकर होटल को अपने नाम करवाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई, जिससे आर्थिक नुकसान बढ़ता गया।

45 लाख का चेक, लग्जरी कार हड़पने का आरोप

बरखा टंडन ने बताया कि उन्होंने दबाव में 45 लाख रुपये का चेक डीएसपी को दिया, जिसे बाद में कैश कर लिया गया। इसके अलावा 22 लाख रुपये की कार, जो उनके नाम थी, उसे भी कथित तौर पर हड़प लिया गया। पैसे लौटाने की मांग पर विवाद और गहरा गया।

DSP Kalpana Verma controversy
                                                       DSP Kalpana Verma controversy
चैट और कॉल रिकॉर्ड पुलिस को सौंपे

दंपत्ति ने पुलिस को चैट, कॉल रिकॉर्ड और कुछ स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए हैं। उनका दावा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा व्यापारी पर पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दबाव बनाती थीं, जिसके कारण पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव बढ़ गया।

DSP का जवाब- सारे आरोप झूठे, मुझे बदनाम करने की साजिश

डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए झूठा मामला गढ़ा गया है। उन्होंने किसी भी गलत संबंध, पैसे या दबाव से जुड़े आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि वह जांच का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ये भी खबरे पढ़े… भोपाल में सियासी गरमाहट: मंत्री प्रतिमा बागरी के घर के बाहर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

 

 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल