Dussehra 2025: विजयादशमी के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने की किसी भी कोशिश का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने भारत के रक्षा तंत्र में सेंध लगाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने नाकाम कर दिया। रक्षामंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हमारी सेनाओं ने न केवल पाक की मंशा को विफल किया, बल्कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम की कमजोरियों को भी उजागर कर दिया।
सर क्रीक को लेकर गंभीर चेतावनी
Dussehra 2025: राजनाथ सिंह ने सर क्रीक क्षेत्र को लेकर पाकिस्तान की गतिविधियों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह इलाका अब भी सीमा विवाद का विषय बना हुआ है और पाकिस्तान की सेना वहां अपने सैन्य ढांचे का विस्तार कर रही है। भारत ने हमेशा बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर सर क्रीक क्षेत्र में किसी भी तरह की उकसाने वाली कार्रवाई होती है, तो उसका जवाब ऐसा होगा कि पाकिस्तान के नक्शे पर असर दिखेगा। कराची तक जाने वाले रास्ते सर क्रीक से होकर गुजरते हैं इस बात को पाकिस्तान को नहीं भूलना चाहिए।
भारतीय सेनाओं की तत्परता पर भरोसा
Dussehra 2025: राजनाथ सिंह ने भारतीय थल, वायु और जल सेनाओं के साथ-साथ BSF की मुस्तैदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा अभेद्य है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सैनिक पूरी तरह सक्षम हैं। हमारी सेनाएं न केवल सीमाओं की रक्षा कर रही हैं, बल्कि किसी भी घुसपैठ या हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब भारत 21वीं सदी का भारत है निर्णायक और सशक्त।
ये भी पढ़े…रावण की पूरी कहानी: जन्म, दशानन बनने की कथा और वध तक का सफर