Ed News:: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ रैकेट से जुड़े मामले में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने पीएमएलए, 2002 के तहत लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में कुल 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
10 ठिकानों पर छापेमारी
तलाशी के दौरान ईडी ने चार महंगी लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। इनमें 4 करोड़ रुपये से अधिक शुरुआती कीमत वाली लेम्बोर्गिनी उरुस के अलावा मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा थार शामिल हैं। इसके साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और करीब 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
Ed News: हवाला के जरिए दुबई में निवेश का खुलासा
ईडी के मुताबिक, जब्त दस्तावेजों से पता चला है कि अनुराग द्विवेदी ने हवाला चैनलों के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया। इसके अलावा बीमा पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक खातों में जमा रकम सहित करीब 3 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों को फ्रीज किया गया है।
सिलीगुड़ी से चल रहा था सट्टेबाजी पैनल
जांच में सामने आया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की एफआईआर के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई। आरोपी सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज सिलीगुड़ी से फर्जी बैंक खातों, टेलीग्राम चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चला रहे थे। ईडी का आरोप है कि अनुराग द्विवेदी इन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
Ed News: अनुराग द्विवेदी समन के बावजूद नहीं हुए पेश
ईडी के अनुसार, द्विवेदी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के लिए प्रचार वीडियो बनाए और हवाला व फर्जी खातों के जरिए अपराध की कमाई हासिल की। उसकी कंपनियों और परिवार के सदस्यों के खातों में बिना वैध कारोबारी कारण के बड़ी रकम जमा हुई। एजेंसी ने बताया कि वह फिलहाल दुबई में है और कई समन जारी होने के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें…श्रीलंका को हराकर फाइनल में भारत, पाकिस्तान से होगी खिताबी टक्कर







