Ed news: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में एक संगठित ठग गिरोह के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। यह गिरोह लंबे समय से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठग रहा था।
40 से ज्यादा सरकारी विभागों के नाम पर ठगी
शुरुआती जांच में मामला भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ सामने आया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, खुलासा हुआ कि ठगों ने 40 से अधिक सरकारी विभागों और संस्थानों के नाम का दुरुपयोग किया। इनमें वन विभाग, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भारतीय डाक, आयकर विभाग, हाई कोर्ट, लोक निर्माण विभाग (PWD), बिहार सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), राजस्थान सचिवालय समेत कई प्रमुख सरकारी संस्थान शामिल हैं।
Ed news: फर्जी ईमेल और ज्वॉइनिंग लेटर से बनाया भरोसा
जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपी सरकारी ईमेल डोमेन से मिलते-जुलते फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उम्मीदवारों को ज्वॉइनिंग लेटर भेजते थे। लोगों का भरोसा जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को 2 से 3 महीने तक शुरुआती सैलरी भी दी गई। गिरोह रेलवे में RPF, TTE और टेक्नीशियन जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
Ed news: देशभर में 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
ED ने इस मामले में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
छापेमारी के स्थान इस प्रकार हैं, बिहार में मुजफ्फरपुर और मोतिहारी, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, केरल में एर्नाकुलम, पांडलम, अडूर और कोडूर, तमिलनाडु में चेन्नई, गुजरात में राजकोट, जबकि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ शामिल हैं।
करोड़ों की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच
Ed news: प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है कि इस संगठित गिरोह ने देशभर में सैकड़ों युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है। तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की सड़क हादसे में मौत







