Election Commision: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ कानूनी उलझनों में फंसते नजर आ रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों भाइयों को एक नोटिस जारी किया है। यह मामला उनके चुनावी दस्तावेजों में कथित अनियमितताओं से जुड़ा बताया जा रहा है।
Election Commision: SIR फॉर्म में गड़बड़ी का है आरोप
सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद शमी और उनके भाई द्वारा भरे गए SIR फॉर्म में कुछ तकनीकी खामियां और जानकारियां गलत पाए जाने की बात सामने आई है। चुनाव आयोग ने इन्हीं विसंगतियों के आधार पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल विभाग इन दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहा है।
Election Commision: वोटिंग को लेकर उठा विवाद
इस मामले का सबसे मुख्य पहलू शमी का वोटर रजिस्ट्रेशन और मतदान का स्थान है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी आधिकारिक तौर पर कोलकाता के मतदाता के रूप में पंजीकृत (Registered) हैं। लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में नाम नहीं रख सकता, जिसके चलते अब यह मामला तूल पकड़ रहा है।
फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार
हालांकि इस खबर ने सोशल मीडिया और खेल जगत में हलचल मचा दी है, लेकिन अभी तक मोहम्मद शमी या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी अभी तक इस मामले पर कोई औपचारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शमी इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं और क्या यह महज एक तकनीकी गलती है या कोई गंभीर लापरवाही।
यह भी पढ़ें…रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड







