Employees Protest: कोचबिहार, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह से ही कोचबिहार स्थित निगम के परिवहन भवन में संविदा कर्मचारी प्रबंध निदेशक के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
लंबे समय से लंबित है वेतन वृद्धि की मांग
इससे पहले भी इसी मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने एमडी के कक्ष के सामने प्रदर्शन किया था। मंगलवार को भी वही स्थिति देखने को मिली, जब बड़ी संख्या में कर्मचारी परिवहन भवन पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। इस विषय पर उनकी निगम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक से बातचीत भी हो चुकी है, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
Employees Protest: अधिकारियों से बातचीत न होने पर बढ़ी नाराजगी
कर्मचारियों का कहना है कि पिछली बार हुए आंदोलन के दौरान एमडी ने उनसे बात कर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया था, लेकिन उसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण उन्हें दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
संविदा कर्मचारियों ने यह भी बताया कि मंगलवार को हुए इस धरना-प्रदर्शन के दौरान अब तक किसी भी अधिकारी ने उनसे बातचीत नहीं की है, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।
Report By: Pijush







