Home » राष्ट्रीय » Fake Audition Kidnapping: फेक ऑडिशन के नाम पर बच्चों की किडनैपिंग का खुलासा, CINTAA ने CM शिंदे से की हाई-लेवल जांच की मांग !

Fake Audition Kidnapping: फेक ऑडिशन के नाम पर बच्चों की किडनैपिंग का खुलासा, CINTAA ने CM शिंदे से की हाई-लेवल जांच की मांग !

Fake Audition Kidnapping मामला

Fake Audition Kidnapping: सिन एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (AICWA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पवई में हुए चौंकाने वाले फेक ऑडिशन और मासूम बच्चों की किडनैपिंग की घटना को गंभीर बताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। संगठन ने इस पूरे मामले की हाई-लेवल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Fake Audition Kidnapping: पवई में 20 मासूम चाइल्ड आर्टिस्ट्स अगवा

संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि पवई के एक स्टूडियो में फर्जी ऑडिशन के नाम पर करीब 20 मासूम चाइल्ड आर्टिस्ट्स को अगवा कर लिया गया था। यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अवैध और असुरक्षित ऑडिशनों के बढ़ते खतरे को भी उजागर करती है। पत्र में कहा गया कि बच्चों और नए कलाकारों को फर्जी कास्टिंग कॉल के नाम पर ठगने और गलत गतिविधियों में फंसाने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कई जगह बिना किसी अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के ऑडिशन कराए जा रहे हैं, जिससे ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिलता है।

Fake Audition Kidnapping मामला
Fake Audition Kidnapping मामला

AICWA की मांग: फर्जी ऑडिशन रैकेट पर सख्त कार्रवा

फर्जी ऑडिशन चलाने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए

दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो

चाइल्ड आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए कड़े दिशा-निर्देश बनाए जाएं

सभी ऑडिशन स्टूडियो का रजिस्ट्रेशन और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए

संगठन ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो इंडस्ट्री में काम करने वाले सैकड़ों बच्चों और नए कलाकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

Written by: Palak kumari

Read More:  MP NEWS: एमपी में 21 साल बाद फिर चलेंगी सरकारी बसें, ‘जनबस’ नाम से 25 जिलों में होगी शुरुआत; 10 हजार रूटों पर दौड़ेंगी गाड़ियां

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल